मेरा परिचय :
मेरा नाम Sameer Dhone है और मैं एक ब्लॉगर, कंटेंट रायटर और creator हु, अब फिलहाल में ब्लॉगिंग के साथ साथ MPSC की तैयारी भी कर रहा हु, मैं पिछले 2 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हु, चुकी मैं MPSC सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर रहा हु तो मैं रोज सभी राज्य, केंद्र की सरकारी नौकरी या किसी कंपनी की नौकरी के बारे में खोजता रहता हूं और रोज अपडेट रहता हूं, इसीलिए मैंने सोचा कि क्यों न यह जानकारी दुसरो अभ्यार्थियों को भी पता होनी चाहिए इसीलिए jobstuff.in वेबसाइट पर job vacancy कहा कहा पर है यह लिख रहा हु।
आपको इस ब्लॉग को क्यों पढ़ना चाहिए?
आपने इस ब्लॉग को इसीलिए पढ़ना चाहिए क्योंकि मैं आपके लिए रोज इस वेबसाइट पर भारत मे निकलने वाली job vacancy Notifications के बारे में बताता रहूंगा जो state, central, private jobs के vacancies के बारे में होगी साथ ही इससे जुड़ी latest news भी आपको इस ब्लॉग पर पढ़ने मिल सकती है, आशा करता हु की मैं आपको latest job vacancy news देने की पूरी कोशिश करता रहूंगा और वो आपकी काम की निकले।
धन्यवाद।