JOIN TELEGRAM CHANNEL

UPSC ESIC Nursing Officer Bharti 2024 Apply Online : यूपीएससी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती, 1930 पदों के लिए आवेदन शुरू, 27 मार्च अंतिम तिथि

UPSC ESIC Nursing Officer Bharti 2024 Apply Online: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) मार्फत कर्मचारी राज्य बीमा निगम, श्रम और रोजगार मंत्रालय में नर्सिंग ऑफिस

UPSC ESIC Nursing Officer Bharti 2024 Apply Online: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) मार्फत कर्मचारी राज्य बीमा निगम, श्रम और रोजगार मंत्रालय में नर्सिंग ऑफिसर के पद के लिए 1900 जगह का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसके लिए 7 मार्च से ऑनलाइन आवेदन करना शुरू हो गया है जिसकी अंतिम तिथि 27 मार्च 2024 है।


अगर आप नर्सिंग क्षेत्र में है तो ये नोटिफिकेशन आपके लिए ही है, इसमें कुछ पात्रता दी गई है जो हमने इसी लेख में नीचे बताई है, इस पद के लिए केटेगरी वाइज जगह निकली गई है साथ ही आवेदन शुल्क भी दी गई है जो आपको इस लेख में पढ़ने मिलेगा।


UPSC ESIC Nursing Officer Bharti 2024 Apply Online : यूपीएससी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती, 1930 पदों के लिए आवेदन शुरू, 27 मार्च अंतिम तिथि
UPSC ESIC Nursing Officer Bharti 2024

UPSC ESIC Nursing Officer Bharti 2024 Apply Online - जाने पात्रता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क और प्रक्रिया


पद

नर्सिंग ऑफिसर

कूल पद संख्या

1900 पद (PWBD - 168)

कैटेगरी वाइज पद संख्या

UR - 892, EWS - 193, OBC - 446, SC - 235, ST - 164, आरक्षित PWBD - 168

आवेदन करने की तिथि

7 मार्च 2024 से 27 मार्च 2024 शाम 6 बजे तक

पात्रता मानदंड (eligibility)

एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से B.sc(Hons) या B.sc नर्सिंग का नियमित कोर्स होना चाहिए।


राज्य नर्सिंग परिषद के साथ नर्स या नर्स और मिडवाइफके रूप में पंजीकृत हो।

आयु सीमा

न्यूनतम 18 अधिकतम केटेगरी वाइज UR/EWS -30,OBC -33,SC/ST-35,PWBD-40

आवेदन शुल्क

महिला/SC/ST/विकलांग-0

UR/EWS/OBC- रु.25 /-

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन

आधिकारिक वेबसाइट

https://upsc.gov.in

नोटिफिकेशन लिंक

Click Here

Online Apply link

Click Here


UPSC ESIC Nursing Officer Bharti के लिए पात्रता मापदंड क्या है?


UPSC ESIC Nursing Officer Bharti के लिए निम्नलिखित पात्रता मापदंड को ध्यान से पढ़े।


  • आपके पास एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से B.sc(Hons) या B.sc नर्सिंग का नियमित कोर्स होना चाहिए।


  • राज्य नर्सिंग परिषद के साथ नर्स या नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत हो।


OR


  • या आपके पास मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद से GNM का डिप्लोमा होना चाहिये।


  • राज्य नर्सिंग परिषद के साथ नर्स या नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत हो।


  • आपके शैक्षिक योग्यता प्राप्त करने के बाद आपको कम से कम 50 बेडवाले अस्पताल में 1 वर्ष का अनुभव हिना चाहिए।


UPSC ESIC Nursing Officer Bharti Age Limit - न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा


कैटेगरी

आयु सीमा

UR/EWS

न्यूनतम 18 और अधिकतम 30

OBC

न्यूनतम 18 और अधिकतम 33

SC/ST

न्यूनतम 18 और अधिकतम 35

PWBD

न्यूनतम 18 और अधिकतम 40


Category wise आवेदन शुल्क क्या है?


कैटेगरी

आवेदन शुल्क

UR/EWS/OBC

रुपये 25/-

महिला/SC/ST/विकलांग

कोई शुल्क नही।


परीक्षा पैटर्न प्रक्रिया कैसा होगा (details) ?


  • परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में होगी।


  • परीक्षा का अवधि 2 घंटे का होगा।


  • परीक्षा में objective type के प्रश्न रहेंगे जिसमे आपको multiple choice उत्तर रहेंगे।


  • सभी प्रश्नों के समान मार्क्स होंगे।


  • प्रत्येक गलत उत्तर होने पर उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंक का ⅓ की कटौती होगी और अगर किसी प्रश्न का उत्तर नही चुना हो तो उसमें कोई अंक की कटौती नही होगी।


UPSC ESIC Nursing Officer Bharti syllabus - परीक्षा सिलेबस


Sr.no.

Topics

1.

Nursing foundation 

2.

Medical surgical nursing (including pathology and pharmacology)

3.

Nursing education (including e-technology)

4.

Pediatric nursing 

5.

Mental health nursing 

6.

Nursing management 

7.

Nursing research and statistics 

8.

Obstetrics and gynecological nursing 

9.

Community health nursing 

10.

Anatomy 

11.

Physiology 

12.

Psychology 

13.

Sociology 

14.

Nutrition and dietetics 

15.

Microbiology 

16.

Biochemistry 


UPSC ESIC Nursing Officer Bharti apply online - ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया


  • सबसे पहले आपको संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जाना है।


  • उसके बाद recruitment advertisement में जाकर advertise no.52/2024 की नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके सही से पढ़ना है। नोटिफिकेशन लिंक ऊपर दी गई है।


  • उसके बाद आपको https://www.upsconline.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। किसी भी अन्य मोड के माध्यम से प्राप्त आवेदन को स्वीकृत नहीं किया जाएगा और संक्षेप में खारिज किया जाएगा।


  • उसके बाद एप्लीकेशन में पूछी गयी जानकारी को सही सही भरना होगा।


  • उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन भरते समय फ़ोटो, हस्ताक्षर, और पहचान प्रमाणपत्र को छोड़कर कोई भी दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है।


  • आवेदक को ऑनलाइन आवेदन में अपना सही और सक्रिय ईमेल पता भरना होगा, क्योंकि सभी संवाद केवल ईमेल के माध्यम से किए जाएंगे।


  • ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने के बाद, उम्मीदवारों को ऑनलाइन भरे गए अंतिम भर्ती आवेदन का प्रिंट आउट निकालना अनिवार्य है।

एक टिप्पणी भेजें