![]() |
DSSSB Post Graduate Teacher Vacancy 2025 |
DSSSB Post Graduate Teacher (PGT) Vacancy 2025: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर की कूल 432 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों को टीचर बनने की चाह है या इच्छुक है उन्हें पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है उनके लिए यह सुनहरा मौका है। पोस्ट ग्रेजुएट टीचर भर्ती के लिए आप अलग अलग विषयों के लिए आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए पूरा लेख पढिये।
DSSSB Post Graduate Teacher Vacancy 2025 details:
सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के अलग अलग विषयों के लिए पुरुष और महिला के लिए कूल 432 पदों का नोटिफिकेशन 30 दिसंबर 2024 को जारी किया है। जिसमे हिंदी, गणित, फिजिक्स, केमेस्ट्री, कॉमर्स, बायोलॉजी, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, जियोग्राफी, पोलिटिकल साइंस और सोशियोलॉजी के विषय शामिल है। जिसके लिए आप 16 जनवरी 2025 दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जिसका लास्ट दिनांक 14 फरवरी 2025 रात 11 बजे तक ही है। नीचे जाने पूरी डिटेल जानकारी।
DSSSB Post Graduate Teacher Vacancy 2025 overview:
Details Information
Department - DSSSB
Post Name - Post Graduate Teacher
Total Vacancies - 432
Application Start Date - 16 january 2025
Application Last Date - 14 february 2025
Application Mode - Online
Notification PDF - Post Graduate Teacher Vacancy PDF
OfficialWebsite - Https://dsssbonline.nic.in
DSSSB Post Graduate Teacher Vacancy 2025 eligibility criteria:
DSSSB द्वारा निकली गई पोस्ट ग्रेजुएट टीचर की पोस्ट के लिए अभ्यर्थी इंडिया का होना जरूरी है और उसकी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा क्या होनी चाहिए इसके लिए नीचे संक्षिप्त में पढ़िए।
Education qualification (शैक्षणिक योग्यता):
- DSSSB ने निकाली गई पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पद के लिए अभ्यर्थी जिस विषय के लिए आवेदन करना चाहता है उस विषय मे अभ्यर्थी के पास मास्टर डिग्री होनी चाहिए वो भी 50 percent मार्क्स होने चाहिए और अभ्यर्थी B.Ed होना चाहिए या B.A.B.Ed / B.Sc.B.Ed होना चाहिए।(हिंदी, गणित,कॉमर्स, हिस्ट्री, जियोग्राफी,पोलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी में)
- अगर आप फिजिक्स विषय के लिए आवेदन कर रहे है तो आपके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूड से फिजिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स / एप्लाइड फिजिक्स / nuclear physics इस विषय मे मास्टर डिग्री 50 percent मार्क्स के साथ होनी चाहिए और अभ्यर्थी B.Ed होना चाहिए या B.A.B.Ed / B.Sc.B.Ed होना चाहिए।
- अगर आप केमिस्ट्री विषय के लिए आवेदन कर रहे है तो आपके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूड से chemistry / biochemistry इस विषय मे मास्टर डिग्री 50 percent मार्क्स के साथ होनी चाहिए और अभ्यर्थी B.Ed होना चाहिए या B.A.B.Ed / B.Sc.B.Ed होना चाहिए।
- अगर आप biology विषय के लिए आवेदन कर रहे है तो आपके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूड से zoology / botany / life science / bio science / genetics / microbiology / biotechnology / molecular biology / plant phisiology इस विषय मे मास्टर डिग्री 50 percent मार्क्स के साथ होनी चाहिए और अभ्यर्थी B.Ed होना चाहिए या B.A.B.Ed / B.Sc.B.Ed होना चाहिए।
- अगर आप economics विषय के लिए आवेदन कर रहे है तो आपके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूड से economics / applied economics / business economics इस विषय मे मास्टर डिग्री 50 percent मार्क्स के साथ होनी चाहिए और अभ्यर्थी B.Ed होना चाहिए या B.A.B.Ed / B.Sc.B.Ed होना चाहिए।
Age limit (वयोमर्यादा):
- DSSSB द्वारा निकली गई पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पद के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल की होनी चाहिए।
- आरक्षित वर्ग श्रेणी में आनेवाले अभ्यर्थियों को आयु में छूट दी जाएगी जिसमें SC/ST को 5 साल, OBC को 3 साल, PWBD + UR/EWS को 10 साल, PWBD + SC/ST को 15 साल, PWBD + OBC को 13 साल की छूट दी जाएगी।
DSSSB Post Graduate Teacher Vacancy 2025 Application Fee:
- DSSSB post graduate teacher recruitment 2025 की आवेदन शुल्क 100 रुपये है।
- लेकिन अगर महिला अभ्यर्थी या अभ्यर्थी SC, ST, PWBD, EX-सर्विसमैन वर्ग श्रेणी में आता है तो उन अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क नही देना होगा।
- अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन का शुल्क SBI e-pay से ही भरे। दूसरे ऑनलाइन सोर्स से आपका आवेदन शुल्क रिजेक्ट हो सकता है।
- आवेदन शुल्क का एक बार भुगतान होने पर वो वापस नही होगा।
Required documents list:
- डिजिटल पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- डिजिटल सिग्नेचर
- विषय की मास्टर डिग्री सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- ईमेल id
DSSSB Post Graduate Teacher Vacancy 2025 Selection Process (चयन प्रक्रिया):
DSSSB के पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पद के लिए MCQ Test होगी जो कूल 300 मार्क्स की होगी और टाइम 3 hour का होगा। जिसमे section 1 के सिलेबस पर हर प्रश्न के लिए 1 मार्क होगा और section 2 के सिलेबस पर हर प्रश्न के लिए 20 मार्क्स होंगे। आपके एक गलत उत्तर के 0.25 अंक की कटौती की जाएगी। नीचे संक्षिप्त में सिलेबस पढिये प्रश्न और मार्क्स के साथ।
Syllabus Section 1 (20 marks each/100 मार्क्स)
- Mental ability & reasoning ability
- General awareness
- English language & comprehension
- Hindi language & comprehension
- Numerical aptitude & data interpretation
Syllabus Section 2 (200 प्रश्न 200 मार्क्स)
- Post graduate qualification & teaching methodology
Salary Details (सैलरी):
DSSSB के post graduate teacher (PGT) पद के लिए सैलरी 47,600 - 1,51,100/- (pay level 8) Group - “B” तय की गई है।
DSSSB Post Graduate Teacher Vacancy 2025 Apply Online process:
- DSSSB PGT Vacancy 2025 के लिए आवेदन करने की लिए सबसे पहले DSSSB पोर्टल में रजिस्टर्ड होना होगा जिसकी ऑफिशियल लिंक Https://dsssbonline.nic.in ये है।
- अभ्यर्थियों को DSSSB पोर्टल को रजिस्टर्ड करके user id और password generate हो जाएगा जिससे आप DSSSB की सभी निकली हुई वेकैंसी के लिए अप्लाई कर सकते है। और एक अभ्यर्थी एक ही बार इस पोर्टल में रजिस्टर्ड हो सकता है।
- आप ऑनलाइन आवेदन 16 जनवरी 2025 दोपहर 12 बजे से 14 फरवरी 2025 रात 11 बजे तक ही कर सकते है इसका ध्यान दे, उसके बाद ये लिंक disabled हो जाएगी।
- ध्यान दे आप सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते है। आप आवेदन offline फॉर्म,पोस्ट ऑफिस, ईमेल या किसी अन्य सोर्स के माध्यम से नही कर सकते वह रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
- DSSSB की OFFICIAL लिंक में जाकर इस पोर्टल को रजिस्टर्ड करने के बाद आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जिसमे पूछी गई सारी जानकारी आपको बिल्कुल सही सही भरनी है क्योंकि बाद में करेक्शन नही हो पायेगा।
- उसके बाद मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना है। आवेदन को सबमिट करने से पहले एक बार फॉर्म को पढ़ लेना है और फिर सबमिट कर देना है।
- अगर आपको एप्लीकेशन शुल्क लगता है तो आप केवल SBI e-pay से ही शुल्क का भुगतान करे वरना आपका भुगतान अमान्य हो सकता है।
- अपने सबमिट किये हुए एप्लीकेशन की दो प्रिंटआउट जरूर निकाल ले।
- आवेदन करने से पहले DSSSB PGT Vacancy notification pdf को डाउनलोड कर पढ़ लीजिये।