![]() |
MPSC Assistant Commissioner Bharti 2025 |
MPSC Assistant Commissioner Bharti 2025: महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (MPSC) ने Assistant Commissioner (पशुसंवर्धन विभाग) के 311 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है । अगर आप पशु चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े है और महाराष्ट्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो आपके लिये ये सबसे बड़ी ख़ुशख़बर हो सकती है और मौक़ा भी । इस भारती की पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली है जिसमे योग्यता, सैलरी, आवेदन प्रक्रिया एकदम आसान और सरल भाषा में पढ़ने मिलेगा ।
MPSC Assistant Commissioner bharti 2025 Overview :
श्रेणी | विवरण |
---|---|
पद का नाम | सहायक आयुक्त (Assistant Commissioner) |
विभाग | पशुसंवर्धन विभाग (Animal Husbandry Department) |
भर्ती बोर्ड | महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (MPSC) |
विज्ञापन क्रमांक | 105/2025 |
कुल पद | 311 |
शैक्षणिक योग्यता | पशु चिकित्सा विज्ञान में स्नातक (B.V.Sc. & A.H.) |
आयु सीमा | 19 से 38 वर्ष (आरक्षित वर्ग को छूट उपलब्ध) |
वेतनमान | ₹60,000 – ₹1,90,800 (Group-A सेवा) |
चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा + साक्षात्कार |
आवेदन की अंतिम तिथि | 9 जून 2025 |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन (https://mpsconline.gov.in) |
अधिकारिक वेबसाइट | https://mpsc.gov.in |
शैक्षणिक पात्रता :
अगर आप इस पदों के लिये आवेदन करना चाहते हो तो आपके पास निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यताएँ होनी आवश्यक है ।
- आवेदक मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सा और पशुसंवर्धन में स्नातक (B.V.Sc. & A.H.) होना ज़रूरी है ।
- आवेदक का पशुपालन या संबंधित क्षेत्र में सरकारी या मान्यता प्राप्त संस्था में कम से कम 5 वर्षों का अनुभव होना चाहिये ।
आयु सीमा (1 मई 2025 के अनुसार) क्या होनी चाहिए :
- सामान्य वर्ग के लिये न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 38 वर्ष होनी चाहिये ।
- पिछड़ा वर्ग / EWS / अनाथ के लिये न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 43 वर्ष होनी चाहिये ।
- दिव्यांग उम्मीदवार के लिये न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिये ।
- क्रीड़ा प्रमाणपत्र के लिये न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 43 वर्ष होनी चाहिये ।
MPSC Assistant Commissioner चयन प्रक्रिया :
इस भर्ती की चयन प्रक्रिया 3 स्टेप्स में होगा प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के अधर पर ।
1. प्रारंभिक परीक्षा :
- प्रारंभिक परीक्षा में 200 मार्क्स का पेपर होगा जिसमे 100 प्रश्न होंगे और 1 घंटे का समय दिया जायेगा ।
- अगर निगेटिव मार्किंग की बात करे तो हर ग़लत उत्तर पर 0.25 मार्क्स काटेंगे ।
2. मुख्य परीक्षा :
- प्रिलिम्स याने प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद मुख्य परीक्षा होगी ।
3. इंटरव्यू :
- जैसे ही आप मुख्य परीक्षा पास करते हो आपका इंटरव्यू होगा और चयन ।
MPSC Assistant Commissioner आवेदन शुल्क :
श्रेणी | आवेदन शुल्क (₹) |
---|---|
सामान्य वर्ग (Open/General) | ₹719 |
पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), दिव्यांग (PwD), अनाथ | ₹449 |
MPSC Assistant Commissioner ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे?
- सबसे पहले आप अधिकारिक वेबसाईट https://mpsconline.gov.in पर जाये ।
- अगर आप नये यूज़र हो तो नया पंजीकरण करे New User Registration पर क्लिक करे ।
- अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड डाले ।
- registration पूरा होने के बाद आपको login id और पासवर्ड मिलेगा अब login करे ।
- login section में जाकर अपना username और password डाले ।
- CAPTCHA भरे और LOGIN करे ।
- login होने के बाद My Profile में जाकर अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव आदि भरे ।
- फूटो, सिग्नेचर, प्रमाणपत्र आदि दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करे ।
- अब APPLY सेक्शन में जाकर Assistant Commissioner Advt. No. 105 / 2025 सलेक्ट करे।
- पद का चयन करे और आगे बढ़े ।
- शुल्क भरने के लिये UPI, Debit Card, Credit Card, या Net Banking का उपयोग करे।
- अगर आप चाहे तो चलान बनाकर बैंक में ऑफ़लाइन भी भुगतान कर सकते है।
- आख़िर में सभी जानकारी एक बार चेक करे और फ़ॉर्म SUBMIT करे।
- भविष्य हेतु आवेदन का एक प्रिंटआउट निकाल ले और फ़ीस भुगतान की रसीद सेव करे।
Download Notification pdf: MPSC Assistant Commissioner Bharti 2025 pdf