![]() |
Assistant Public Prosecutor Bharti 2025 |
Assistant Public Prosecutor Bharti 2025: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने 160 पदों के लिए APO (Assistant Public Prosecutor) की भर्ती निकाली है, जिसमे JPSC ने 2 नोटिफिकेशन निकली है जो Advt.No. 5/2025 में कूल 26 पद है जो बैकलॉग के है और 6/2025 में 134 पद है जो रेगुलर के लिए है। बैकलॉग पदों के लिए आवेदन 24 जून को शुरू हो चुके है और रेगुलर के पदों के लिए 29 जून से आवेदन शुरू होनेवाले है।
जिस भी अभ्यर्थियों ने LLB या LLM की पढ़ाई पूरी कर ली हो, उनके लिए APO बनने का ये एक सुनहरा मौक़ा है जो एक सरकारी वकील होता है जो राज्य सरकार की और से क़ानूनी लड़ाई लढ़ता है। तो चलिए जानते है इस पद के लिए पात्रता, आयु सीमा, आवेदन कैसे कर सकते है आदि की पूरी जानकारी।
APO की बैकलॉग और रेगुलर पदों की जानकारी:
इस बार JPSC ने बैकलॉग और रेगुलर ऐसे दो तरह के APO पदों के लिए भर्ती निकाली है जिसमे कूल 160 पद है। चलिए जानते है बैकलॉग और रेगुलर पदों की कूल संख्या:
Advt.No. 5/2025 के अनुसार ये बैकलॉग के पद है जिसमे टोटल 26 पद है। जिसका आवेदन 24 जून 2025 को शुरू हो चुका है और 15 जुलाई 2025 तक इसकी अंतिम तिथि है जो शाम 5 बजे तक होगी।
Advt.No. 6/2025 के अनुसार ये रेगुलर के पद है जिसमे टोटल 134 पद है। जिसका आवेदन 29 जून 2025 को शुरू हो चुका है और 21 जुलाई 2025 तक इसकी अंतिम तिथि है जो शाम 5 बजे तक होगी।आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि 22 जुलाई 2025 होगी।
👉ALSO READ : SBI PO 2025 Bharti News For 541 Post: परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, सैलरी और चयन प्रक्रिया
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से LLB या LLM की डिग्री होनी ज़रूरी है।इसका मतलब है की आपने क़ानून की पढ़ाई पूरी कर ली है, वही इस पदों के लिए पात्र है।
न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा:
1 अगस्त 2025 की स्थिति में अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही सरकारी नियमों के अनुसार झारखंड के SC / ST / OBC वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए छूट मिलेगी जो आप नोटिफिकेशन में डिटेल से पढ़ सकते है।
Level 8 पे के तहत क्या होगी सैलरी ?
जब आप इस पद के लिए पात्र हो जाते है तो आपको Level 8 पे मैट्रिक्स के तहत 47,000/- रू. से 1,51,100/- रू. तक प्रति माह वेतन मिलेगा साथ ही DA, TA, HRA सरकारी भत्ते भी मिलेंगे।
आवेदन शुल्क श्रेणी अनुसार :
- अगर आवेदन शुल्क की बात करे तो सामान्य / OBC / EWS वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 600/- रू. आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- और केवल झारखंड निवासी अनुसूचित जाती और जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 150/-रू. का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सभी भुगतान नेट बैंकिंग / डेबिट या क्रेडिट कार्ड / UPI के माध्यम से कर सकते है।
APO Bharti 2025 की चयन प्रक्रिया:
APO पदों के लिए जो भर्ती हो रही है उसमे अभ्यर्थियों को 3 चरणों से गुजरना होगा। जिसमे प्रारंभिक परीक्षा (Prelims), मुख्य परीक्षा (Mains) और साक्षात्कार (Interview) होगा।
- प्रारंभिक परीक्षा Objective type की परीक्षा होगी, जिसमे सामान्य अध्ययन और क़ानून संबंधित प्रश्न पूछे जाएँगे।
- मुख्य परीक्षा एक लिखित परीक्षा होती है जिसमे लॉ विषय संबंधित प्रश्न पूछे जाएँगे साथ ही अभ्यर्थियों की क़ानूनी समझ, विश्लेषण क्षमता और लेखन शैली को भी परखा जाएँगा।
- साक्षात्कार यानी इंटरव्यू में मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही बुलाया जाएगा, जिसमे आपको क़ानूनी सोच, आत्मविश्वास और व्यावहारिक समझ का मूल्यांकन किया जाएगा।
Syllabus में ये ज़रूर पढ़े:
- इस भर्ती के लिए आपको करंट अफ़ेयर्स और क़ानूनी समाचारों को ज़रूर पढ़ना चाहिए।
- भारतीय संविधान, सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले और महत्वपूर्ण क़ानूनी बदलाओं की जानकारी ज़रूर रखनी चाहिए।
- साथ ही पिछले साल के प्रश्न पत्रिका को हल करना चाहिए जिससे आपको समझ में आयेगा की, किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है और किस तरह का syllabus सबसे ज़्यादा पढ़ना चाहिए।
- साथ ही mock test ज़रूर दे जिससे टाइमिंग का अंदाज़ा होगा जिससे आपकी सीमित टाइम में प्रश्न हल करने की प्रैक्टिस हो जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी:
- सबसे पहले आप JPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.jpsc.gov.in/ पर जाये।
- अगर आपने One Time Registration (OTR) नहीं किया है, तो सबसे पहले OTR कर ले।
- अब APO पद के नोटिफिकेशन Advt.No. 5/2025 या Advt.No. 6/2025 पर क्लिक करे।
- अब आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरे जिसमे नाम, शैक्षणिक योग्यता, फोटो और हस्ताक्षर आदि जानकारी सही से भरिए।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे और आवेदन शुल्क का भुगतान करे।
- अब फॉर्म को सबमिट कर दीजिए और उसका प्रिंट आउट ज़रूर ले।