JOIN TELEGRAM CHANNEL

SSC Phase 13 Bharti 2025: आवेदन तिथि, योग्यता, परीक्षा पैटर्न और पूरी जानकारी

SSC ने Phase-XIII/2025 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जानिए आवेदन तिथि, पात्रता, आयु सीमा, परीक्षा पैटर्न और ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका हिंदी म

SSC Phase 13 Bharti 2025: आवेदन तिथि, योग्यता, परीक्षा पैटर्न और पूरी जानकारी
SSC Phase XIII Bharti 2025

SSC Phase 13 Bharti 2025: अगर आप सरकारी नौकरी के लिये तैयारी कर रहे है और SSC के ज़रिए नौकरी पाना चाहते है तो आपके लिये ख़ुशख़बरी है। SSC (Staff Selection Commission) ने विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और सरकारी संस्थानों में सिलेक्शन पोस्ट्स Phase - XIII / 2025 के लिये भर्ती निकाली है। यह भर्ती देशभर में ग्रुप - C स्तर की सरकारी नौकरी के लिए  है। इसमें 10 वी, 12 वी और ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग पोस्ट शामिल है।

SSC Phase 13 Bharti 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ :

विवरण तिथि
आवेदन की शुरुआत 02 जून 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून 2025 (रात 11:00 बजे तक)
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 24 जून 2025 (रात 11:00 बजे तक)
आवेदन फॉर्म सुधार विंडो 28 से 30 जून 2025
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) 24 जुलाई से 04 अगस्त 2025 (संभावित)

पदों की जानकारी (Post Details) :

  • आपको सभी पदों की जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध मिलेगी।
  • आवेदक को संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय और पोस्ट कैटेगरी चुनकर विवरण देखना होगा।
  • पोस्ट की योग्यता, आयु सीमा और अनुभव अलग-अलग है।

योग्यता (Eligibility Criteria) :

आपको इन पदों के लिये क्या योग्य होनी चाहिये इसकी पूरी जानकारी।

शैक्षणिक योग्यता :

  • शैक्षणिक योग्यता 10 वी, 12 वी और ग्रेजुएट होनी चाहिये जो पद के अनुसार।
  • कुछ पदों के लिए अनुभव और भाषा का ज्ञान भी आवश्यक हो सकता है।

आयु सीमा (1 अगस्त 2025 के अनुसार) :

  • इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिये।
  • और अधिकतम आयु पद के अनुसार होगी जो 25, 27, 30, 35 या 42 वर्ष तक है।
  • नियमानुसार आयु छूट भी मिलेगी जिसमे SC / ST / OBC / EWS / PwBD / ESM वर्ग शामिल है।

आवेदन शुल्क (Application Fee) क्या होगी ?

श्रेणी (Category) आवेदन शुल्क (Application Fee)
सामान्य वर्ग (General) ₹100
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) ₹100
अनुसूचित जाति (SC) मुक्त (Exempted)
अनुसूचित जनजाति (ST) मुक्त (Exempted)
महिला उम्मीदवार (Women Candidates) मुक्त (Exempted)
विकलांग (PwBD) उम्मीदवार मुक्त (Exempted)
भूतपूर्व सैनिक (Ex-Servicemen - ESM) मुक्त (Exempted)

आवेदन प्रक्रिया (How To Apply Online) :

  1. सबसे पहले आप SSC की अधिकारिक वेबसाईट https://ssc.gov.in पर जाये।
  2. अगर आपने नया OTR (One-Time Registration) नहीं किया है, तो सबसे पहले नई वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  3. लॉगिन करने के बाद संबंधित पोस्ट के लिए आवेदन करे।
  4. फोटो और सिग्नेचर अपलोड करे (फोटो कैमरे से लाइव कैप्चर होगा)
  5. आवेदन शुल्क जामा करे और फ़ॉर्म को सबमिट करे (भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है : UPI, नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड से)

परीक्षा पैटर्न कैसा होगा ?

भाग (Part) विषय (Subject) प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समय अवधि
A सामान्य बुद्धिमत्ता (General Intelligence) 25 50
B सामान्य ज्ञान (General Awareness) 25 50
C गणितीय अभिक्षमता (Quantitative Aptitude) 25 50
D अंग्रेज़ी भाषा (English Language) 25 50 60 मिनट(PwBD के लिए 80 मिनट)
कुल योग 100 200

  • हर ग़लत उत्तर पर 0.50 मार्क्स की कटौती होगी।
  • परीक्षा हिन्दी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में होगी।

चयन प्रक्रिया (Selection Process) :

  1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
  2. डॉक्युमेंट्स वेरिफ़िकेशन 
  3. नॉरमलाइज्ड स्कोर के आधार पर फ़ाइनल मेरिट लिस्ट 
  4. पोस्टिंग संबंधित मन्त्रालय / विभाग में जाना होगा।

PwBD उम्मीदवारों के लिये विशेष सुविधाएँ :

  • PwBD उम्मीदवारों के लिये स्क्राइब की सुविधा उपलब्ध होगी (ज़रूरी प्रमाणपत्र के साथ)
  • 20 मिनट प्रति घंटे की अतिरिक्त समय छूट मिलेगी।
  • ज़रूरतमंद PwD उम्मीदवार को SSC द्वारा स्क्राइब भी मुहैया किया जायेगा।
Notification PDF : SSC Phase 13 Bharti 2025

एक टिप्पणी भेजें