![]() |
Central Bank Of India Bharti 2025 |
Central Bank Of India ने 4,500 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती शुरू की गई है, अगर आप ग्रेजुएट है और बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहते है, तो आपके लिये 2025 में यह सुनहरा मौक़ा है। क्यूकी सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ने देशभर में 4500 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है, जो बहुत ज़्यादा है।
जैसे की आपको पता है की, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, जिसकी स्थापना 1911 में हुई थी, जो भारत का पहला भारतीयों द्वारा संचालित व स्वामित्व वाला वाणिज्यक बैंक है। आज इस बैंक की देशभर में 4500 से अधिक शाखाओं और 7 लाख करोड़ से ज़्यादा के व्यापार के साथ एक मज़बूत संस्था है। और यह बैंक आपको इस बैंक में सीखने का और अनुभव पाने का मौक़ा दे रहा है, जाने पूरी जानकारी।
Central Bank Of India ने 4,500 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती शुरू की जानिये महत्वपूर्ण तिथियाँ :
क्रमांक | प्रक्रिया | तिथि |
---|---|---|
1. | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत | 7 जून 2025 |
2. | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि | 23 जून 2025 |
3. | फीस भुगतान की अंतिम तिथि | 25 जून 2025 |
4. | ऑनलाइन परीक्षा (संभावित) | जुलाई 2025 के पहले सप्ताह |
कौन कर सकता आवेदन ?
नीचे आपको इस भर्ती में कौन आवेदन कर सकता इसके बारे में जानकारी मिलेगी, यदि आप --
- किसी भी विषय में ग्रेजुएट है और
- आपकी डिग्री 1 जनवरी 2021 या उसके बाद पूरी हुई है, और
- आपकी उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच है तो आप अप्रेंटिसशिप के लिये आवेदन कर सकते है।
आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी
- SC / ST को 5 साल की छूट मिलेगी।
- OBC को 3 साल की छूट मिलेगी।
- PwBD (UR/ EWS) को 10 साल की छूट मिलेगी।
- PwBD (OBC) को 13 साल की छूट मिलेगी।
- PwBD (SC / ST) को 15 साल की छूट मिलेगी।
स्टाइपेंड और लाभ :
- चयनित अप्रेंटिस को 15,000/- रू. प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा।
- कोई अन्य भत्ता या सुविधा जैसे आवास, यात्रा आदि नहीं दी जायेगी।
- ट्रेनिंग की अवधी 12 महीने की होगी।
चयन प्रक्रिया :
- ऑनलाइन परीक्षा - 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा होगी।
- स्थानीय भाषा का ज्ञान परीक्षण - आप जिस राज्य से आवेदन कर रहे है, वहाँ की भाषा में दक्षता ज़रूरी है।
- दस्तावेज का सत्यापन
- मेडिकल फ़िटनेस टेस्ट
आवेदन शुल्क (GST अतिरिक्त) :
श्रेणी | आवेदन शुल्क |
---|---|
PwBD उम्मीदवार | ₹400/- |
SC / ST / महिलाएं / EWS | ₹600/- |
अन्य सभी उम्मीदवार | ₹800/- |
अप्रेंटिस पद के लिये आवेदन कैसे करे (How To Apply Online) :
चरण 1: NATS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें :
1. सबसे पहले भारत सरकार के NATS पोर्टल https://nats.education.gov.in पर जाए।
2. वेबसाइट पर जाकर “Student Register/Login” सेक्शन में क्लिक करें।
3. अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो नई रजिस्ट्रेशन करें और अपनी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, ईमेल, मोबाइल नंबर, डिग्री डिटेल्स आदि भरें।
4. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको एक Enrollment ID मिलेगा। इसे संभालकर रखें, इसी से आप Central Bank के लिए आवेदन करेंगे।
चरण 2: Central Bank Apprenticeship Ad पर आवेदन करें :
1. NATS पोर्टल पर लॉगइन करें और Apprenticeship Opportunities सेक्शन में जाएं।
2. वहां आपको “Central Bank of India” का विज्ञापन दिखेगा।
3. उस पर क्लिक करें और अपना आवेदन सबमिट करें।
चरण 3: फीस का भुगतान करें :
1. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको BFSI SSC की तरफ से एक ईमेल आएगा (email: info@bfsissc.com), जिसमें आपको एक लिंक मिलेगा फीस भुगतान और विवरण भरने के लिए।
2. उस लिंक पर जाकर:
- श्रेणी (Category),
- पसंदीदा जिला,
- स्थानीय भाषा की जानकारी, आदि भरें।
- फिर फीस का ऑनलाइन भुगतान करें (डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/UPI/नेट बैंकिंग आदि से)।
चरण 4: दस्तावेज़ अपलोड करें :
फॉर्म भरते समय ये डॉक्युमेंट्स स्कैन करके अपलोड करने होंगे:
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सिग्नेचर
- डिग्री/प्रमाणपत्र
- आधार कार्ड या अन्य आईडी प्रूफ
- जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
- आवेदन पूरा होने के बाद:
- सिस्टम जनरेटेड एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट सेव कर लें।
- ईमेल और मोबाइल नंबर पर परीक्षा, भाषा टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन से संबंधित सभी सूचनाएं मिलती रहेंगी।
ध्यान दे :
- यह भर्ती केवल अप्रेंटिशिप ट्रेनिंग के लिये है, नौकरी की कोई गारंटी नहीं दी जायेगी।
- जो उम्मीदवार पहले से किसी संस्था में अप्रेंटिस कर चुके है, वे पात्र नहीं होंगे।
- उम्मीदवार को अपने ईमेल और मोबाइल नंबर को सक्रिय रखना होगा, सभी सूचनाएं वही भेजी जायेगी।
Notification PDF देखे :
ALSO READ: BTSC Staff Nurse Bharti 2025 का नया अपडेट