JOIN TELEGRAM CHANNEL

Rajsthan High Court में चपरासी Bharti 2025 का 5,000+ पदों का नॉटिफ़िकेशन जारी, जाने डीटेल

Rajsthan High Court Peon Bharti 2025 राजस्थान उच्च न्यायालय और उससे संबंध न्यायिक संस्थानों में Class-IV (चपरासी / भृत्य) के 5,670 पदों पर बंपर भर्ती

Rajsthan High Court में चपरासी Bharti 2025 का 5,000+ पदों का नॉटिफ़िकेशन जारी, जाने डीटेल
Rajasthan High Court Peon Bharti 2025

Rajsthan High Court Peon Bharti 2025: अगर आप 10 वी पास है और एक स्थायी सरकारी नौकरी की तलाश में है, तो ख़ासकर राजस्थान के युवाओं के लिये यह सुनहरा मौक़ा हो सकता है। क्यूकी राजस्थान उच्च न्यायालय और उससे संबंध न्यायिक संस्थानों में Class-IV (चपरासी / भृत्य) के 5,670 पदों पर बंपर भर्तीयां घोषित की है।

इस भर्ती के इच्छुक युवाओं के लिये इसकी पूरी जानकारी पढ़ना अति आवश्यक है, तो चलिये जानते है इस भर्ती की रिक्त डीटेल, आरक्षण, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियाँ के बारे में।

Rajsthan High Court Peon Bharti 2025 की महत्वूर्ण तिथियाँ :

क्र.सं. घटना तिथि और समय
1 आवेदन प्रारंभ 27 जून 2025 (शुक्रवार), दोपहर 1:00 बजे से
2 आवेदन की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2025 (शनिवार), सायं 5:00 बजे तक
3 परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि 27 जून 2025 (शुक्रवार), दोपहर 1:00 बजे से 27 जुलाई 2025 (रविवार), रात 11:59 बजे तक

कूल पदों की संख्या :

राज्यभर में कूल 5,670 पदों पर भर्ती होगी, जो विभिन्न संस्थानों और जिलों के अन्तर्गत आती है।
क्र.सं. विभाग / संस्था रिक्त पदों की संख्या
1 राजस्थान उच्च न्यायालय (मुख्यालय) 244
2 राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी (RSJA) 18
3 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (RSLSA) 16
4 जिला न्यायालय (NON TSP क्षेत्र) 4784
5 जिला न्यायालय (TSP क्षेत्र) 237
6 विधिक सेवा संस्थान (DLSA + TLSC + PLA + TSP / NON TSP) 371

विशेष आरक्षण भी मिलेगा :

  • विधवा महिला, तलाकशुदा महिला को।
  • दिव्यांगजन (PwBD): Blind, Deaf, लोकोमोटर Disability, Autism, MD 
  • Outstanding Sports Person (OSP)
  • पूर्व सैनिक (Ex - Serviceman)

पात्रता (Eligibility) :

पात्रता में हम जानेंगे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, भाषा का ज्ञान के बारे में निम्नलिखित:

शैक्षणिक योग्यता :

  1. आवेदक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य किसी बोर्ड से न्यूनतम 10 वी पास होना चाहिये।
  2. देवनागरी लिपि में लिखित हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना ज़रूरी।

आयु सीमा :

  • आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष के बीच होनी चाहिये।
  • आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया :

  1. कार्यालय चपरासी / समतुल्य पदों पर चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से सीधी भर्ती द्वारा किया जायेगा, जिसमे लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है।
  2. लिखित परीक्षा 85 अंक की और इंटरव्यू 15 अंक का होगा।
  3. परीक्षा 2 घंटे की होगी जिसमे कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  4. अधिक जानकारी के लिये पूरा नोटीफ़िकेशन ज़रूर पढ़े।

सिलैबस (Syllabus) क्या होगा?

  • सामान्य लिखित परीक्षा में मैट्रिक्यूलेशन मानक के वस्तुनिष्ठ प्रकार - बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जिसमे सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेज़ी, राजस्थानी संस्कृति एवं बोलिया शामिल है।
  • लिखित परीक्षा ओ.एम.आर उत्तर पत्रक के माध्यम से आयोजित की जायेगी।
  • लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर, कूल रिक्तियों (प्रवर्गवार) के तीन गुना अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिये बुलाया जायेगा।

परीक्षा शुल्क (Examination Fee) :

श्रेणी आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग / ओबीसी (क्रीमीलेयर) / एमबीसी (क्रीमीलेयर) / अन्य राज्य के आवेदक ₹650/-
ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर) / एमबीसी (नॉन क्रीमीलेयर) / ईडब्ल्यूएस (राजस्थान) ₹550/-
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / भूतपूर्व सैनिक (राजस्थान) ₹450/-
दिव्यांगजन ₹0/-

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया :

  1. ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया से संबंधित दिशा निर्देश योग्य समय पर राजस्थान उच्च न्यायालय की अधिकारिक वेबसाईट https://hcraj.nic.in/hcraj/ पर अपलोड कर दी जायेगी, आवेदक ने ध्यान दे की आवेदन करने पूर्व दिशानिर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ ले।
  2. आवेदन करते समय पुछे गये सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे और फिर एकबार ज़रूर जाँच ले की सभी जानकारी सही है।
  3. कोई सूचना ग़लत या अपूर्ण भरने पर आवेदक का आवेदन रद्द कर उसे परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जायेगा और / या किसी भी स्तर पर उसकी अभ्यर्थिता रद्द की जायेगी, जिसकी ज़िम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी।
  4. पुच्छ गया शुल्क भरे।
  5. फ़ाइनली आवेदन को सबमिट कीजिए।

आवश्यक दस्तावेज:

  1. 10 वी कक्षा की अंकतालिका 
  2. पासपोर्ट साइज़ फोटो व हस्ताक्षर (स्कैन कॉपी) 
  3. पहचान पत्र (आधार कार्ड आदि)
  4. जाति प्रमाणपत्र (यदि आरक्षित वर्ग से है)
  5. PwBD प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

अधिकारिक Notification PDF :





एक टिप्पणी भेजें